आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर जानवर की चर्बी पाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि पूरे में बहस को जन्म दिया. फिलहाल इस मामले की जांच SIT कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इसी तरह एक दावा ‘AR Food Pvt Ltd’ नाम की एक कंपनी को लेकर भी किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में कंपनी के कर्मचारियों के नाम और उनकी नागरिकता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पोस्ट में इनकी लोकेशन पाकिस्तान है. दावा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में देसी घी की सप्लाई करने वाली कंपनी ‘पाकिस्तान’ की है. इस दावे की पड़ताल लल्लनटॉप ने की है. पूरा वीडियो देखें.
तिरुपति मंदिर से पाकिस्तानी कम्पनी का नाम जोड़े जाने की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में देसी घी की सप्लाई करने वाली कंपनी ‘AR Food Pvt Ltd’ पाकिस्तान की है. वायरल पोस्ट में कर्मचारियों के नाम हैं और उनकी लोकेशन को लेकर दावे किए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement