The Lallantop
Logo

तिरुपति मंदिर से पाकिस्तानी कम्पनी का नाम जोड़े जाने की सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में देसी घी की सप्लाई करने वाली कंपनी ‘AR Food Pvt Ltd’ पाकिस्तान की है. वायरल पोस्ट में कर्मचारियों के नाम हैं और उनकी लोकेशन को लेकर दावे किए जा रहे हैं.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर जानवर की चर्बी पाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि पूरे में बहस को जन्म दिया. फिलहाल इस मामले की जांच SIT कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इसी तरह एक दावा ‘AR Food Pvt Ltd’ नाम की एक कंपनी को लेकर भी किया जा रहा है.  वायरल पोस्ट में कंपनी के कर्मचारियों के नाम और उनकी नागरिकता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पोस्ट में इनकी लोकेशन पाकिस्तान है. दावा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में देसी घी की सप्लाई करने वाली कंपनी ‘पाकिस्तान’ की है. इस दावे की पड़ताल लल्लनटॉप ने की है. पूरा वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement