The Lallantop

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोड़े से गिरने का सच क्या है?

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल है. इसमें वे घुड़सवारी के दौरान जमीन पर गिरते नज़र आ रहे हैं. क्या है वीडियो की पूरी कहानी?

Advertisement
post-main-image
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोड़े से गिरने का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे घोड़े पर सवारी कर रहे हैं. लेकिन घोड़ा कुछ कदम चलने के बाद ही तेजस्वी को जमीन पर गिरा देता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. लोग इसे शेयर करके तेजस्वी पर तंज कस रहे हैं. उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. यहां तक कि उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर अपमानजनक टिप्पणी भी कर रहे. लेकिन क्या है वीडियो की सच्चाई ये जानेंगे आज के पड़ताल में.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दावा

फेसबुक पर धरम कुमार मंडल नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर किया. लिखा, “तेजस्वी यादव जी आपके साथ ऐसा किसने किया हैं घोड़ा पर से जो गिर परे.”

तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट


इसी तरह के और इससे मिलते-जुलते दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.

Advertisement
पड़ताल

तो क्या है वीडियो का सच? क्या तेजस्वी यादव को वाकई घोड़े ने गिरा दिया? यह जानने के लिए हमने असल वीडियो खोजा. ये काम रिवर्स सर्च की मदद से किया गया. इसके लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को लिया और गूगल इमेज पर सर्च किया. हमें तेजस्वी यादव के ही X हैंडल से 18 सितंबर एक पोस्ट. इसमें तेजस्वी घोड़े पर बैठे नज़र आ रहे हैं. आसपास का सीन भी एकदम वही है जैसा कि अभी वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा. कैप्शन में वीडियो को पटना के मोकामा का बताया गया है. लेकिन 24 सेकेंड के इस वीडियो में तेजस्वी कहीं भी घोड़े से गिरते नहीं दिखाई दे रहे.  

हमने इस घुड़सवारी के अलग-अलग एंगल से सामने कई और वीडियो देखे. लेकिन किसी में भी तेजस्वी घोड़े से गिरते हुए नहीं दिखाई दे रहे. वे आराम से घोड़े पर बैठकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर एक बात और समझ आती है. इसमें घोड़े से गिरने पर व्यक्ति की शक्ल और तेजस्वी की शक्ल में अंतर है. बोले तो मिसमैच. आप भी देखिए अंतर साफ दिखेगा. यानी इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.  

बाकी मोकामा विधानसभा में हुए तेजस्वी के घोड़े पर रोड शो को लेकर कई न्यूज रिपोर्ट छपी है. इन रिपोर्ट्स में कहीं भी उनके घोड़े से गिरने का कोई जिक्र नहीं है. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो खबरें छपती.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि तेजस्वी यादव के वीडियो को लेकर भ्रम फैलाया गया है. वे घोड़े से नहीं गिरे हैं. वायरल हो रहा वीडियो असली नहीं हैं. बहुत हद तक संभव है कि इसे AI टूल की मदद से एडिट किया गया है.

 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: दिल्ली में बीजेपी के जीतते ही मेट्रो का किराया बढ़ा? सच्चाई ये है

Advertisement