The Lallantop
Logo

पड़ताल: शाहरुख की फिल्म देखकर निकली महिला, 'जवान' की खूब बुराई की, सच ये निकला

इस वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इसे पुराना रिव्यू बताया है. इन्हीं में से एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि यह फिल्म ‘जीरो’ का रिव्यू है

Advertisement

अभिनेता शाहरुख खान  की फिल्म ‘जवान’  7 सितंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो गई है. फिल्म देखकर निकले दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शाहरुख खान की किसी फिल्म का नेगेटिव रिव्यू देते हुए दिख रही है.

Advertisement

वीडियो में महिला कहती दिख रही हैं कि- मूवी, बहुत बोरिंग है. फिल्म में कुछ लॉजिक ही नहीं था, क्लाइमेक्स में थोड़ा-बहुत दम दिखाने की कोशिश की है. SRK ने तो बहुत dedication बहुत sincereity डाली है फिल्म में, उन्होंने फिल्म में जान लगा दी है. तो इतने बड़े एक्टर जो इतना जान लगा के काम करते हैं, उनको ऐसी स्क्रिप्ट में देखना अच्छा नहीं लगता. म्यूजिक भी चुराया हुआ लग रहा था. फिल्म में बिना वजह सब स्टार्स को क्यों लाया समझ नहीं आया. थिएटर का क्राउड इतना जानदार था इसलिए मैं उठ के नहीं गई. हमे बहुत अच्छे स्क्रिप्ट की ज़रूरत है, फिल्म में कुछ ज्यादा दम नहीं है. बहुत इल्लॉजिकल स्क्रिप्ट थी, यहाँ से उठा के वहां किया है. मैं इसे मात्र 2 स्टार दूंगी. इस वायरल वीडियो के फैक्टचेक का सच क्या निकला जानने के लिए देखिए पड़ताल. 

Advertisement
Advertisement