सोशल मीडिया पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी से जुड़ा एक दावा वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ओम बिड़ला की बेटी बिना परीक्षा दिए ही IAS बन गईं हैं और उन्हें ये जगह आरक्षित कोटे में से किसी कैंडिडेट को हटाकर दी गई है.
पड़ताल: क्या लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी बिना UPSC एग्ज़ाम दिए ही IAS बन गईं?
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है दावा.
हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक निकला. ओम बिड़ला की बेटी अंजलि बिड़ला 2019 में UPSC की परीक्षा में शामिल हुईं थीं. उनका नाम मेन मेरिट लिस्ट में नहीं आया था. अभी जारी हुए रिज़र्व लिस्ट में उनका नाम है. इस आधार पर उन्हें सिविल सेवा के लिए चुना गया है. देखिए वीडियो.