The Lallantop

ये तस्वीर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की है?

अतुल सुभाष का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
यह तस्वीर अतुल सुभाष मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया की नहीं हैं. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

अतुल सुभाष की आत्महत्या का केस नेशनल इशू बनता दिख रहा है. मौत से पहले के उनके 80 मिनट के वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट ने महिला सुरक्षा कानूनों के दुरुपयोग पर ही बहस छेड़ दी है. इस बीच उनकी पत्नी के नाम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा है कि ये उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया की तस्वीर है.

Advertisement
दावा:

शिखा यादव नाम की एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “ये है अतुल सुभाष इनका मानसिक मर्डर किया गया है, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष को उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया द्वारा इस हद तक परेशान कर दिया गया कि मरने के अलावा कोई चारा नहीं रहा और जज का स्टेटमेंट भी देखिए.”

Advertisement

मीडिया संस्थानों से जुड़े कुछ लोगों ने भी वायरल तस्वीर को शेयर किया है. एक बानगी देखिए. इसमें पत्रकार सागर कुमार ने लिखा है, “अतुल सुभाष ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी निकिता सिंघानिया ने हत्या करी है.”

निकिता सिंघानिया की बताकर शेयर की गई तस्वीर का स्क्रीनशॉट
निकिता सिंघानिया की बताकर शेयर की गई तस्वीर का स्क्रीनशॉट

कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी वायरल तस्वीर को जौनपुर की निकिता सिंघानिया बताकर शेयर किया है.

पड़ताल

क्या वायरल तस्वीर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की है? ‘एक्स’ पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें कुछ कॉमेंट मिले. इनमें कई सुधीजनों ने बताया कि यह अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं हैं. इसके बाद हमने फेसबुक पर Nikita Singhania सर्च किया, जहां हमें एक प्रोफाइल मिली जिसकी डीपी (डिस्पले पिक्चर) में वही फोटो है जो वायरल है.

Advertisement

इस प्रोफाइल के ‘About’ सेक्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर में नज़र आने वाली निकिता सिंघानिया रायपुर की रहने वाली हैं. जबकि अतुल की पत्नी निकिता जौनपुर की हैं और मीडिया रपटों के अनुसार, दिल्ली में रहती हैं. वहीं, अतुल बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. हमने रायपुर की निकिता सिंघानिया से भी संपर्क किया है. उनका जवाब स्टोरी लिखे जाने तक नहीं आया. जवाब आने पर स्टोरी अपडेट की जाएगी.

रायपुर की निकिता सिंघानिया की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट
रायपुर की निकिता सिंघानिया की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट.

हमने थोड़ी और पुष्टि करने के लिए आजतक से जुड़े समस्तीपुर के संवाददाता जहांगीर आलम से संपर्क किया. उन्होंने अतुल के परिवार से वायरल तस्वीर को लेकर बात की. अतुल के चचेरे भाई बजरंग अग्रवाल ने बताया कि वायरल हो रही तस्वीर उनकी बहन निकिता की नहीं है. उन्होंने हमारे साथ निकिता की फोटो साझा की. दोनों फोटो का मिलान करने पर साफ हो जाता है कि जिस महिला को निकिता सिंघानिया बताकर वायरल किया जा रहा वो कोई और निकिता सिंघानिया हैं.

(बाएं)निकिता सिंघानिया की असल तस्वीर और (दाएं) अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की तस्वीर जिसे अतुल के चचेरे भाई ने भेजी है.
(बाएं)निकिता सिंघानिया की वायरल तस्वीर और (दाएं) अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की तस्वीर जिसे अतुल के चचेरे भाई ने भेजी है.

इसके अलावा हमने आजतक से जुड़े जौनपुर के पत्रकार राज से भी संपर्क किया. उन्होंने भी हमारे साथ निकिता सिंघानिया के परिवार के साथ एक फोटो शेयर की. जिसको देखने पर साफ हो जाता है कि अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के नाम पर किसी अन्य महिला की तस्वीर वायरल है.

The Lallantop: Image Not Available
निकिता सिंघानिया के परिवार की फोटो जिसे आजतक से जुड़े जौनपुर के पत्रकार ने हमें भेजी है. 
नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में निकिता सिंघानिया की भ्रामक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. अतुल के परिवार ने इसकी पुष्टि की है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अतुल सुभाष को कानून क्यों नहीं बचा सका? ससुराल वालों ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement