भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस बीतने के बाद तिरंगा फहराए जाने से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि एक चिड़िया ने तिरंगा फहराने में मदद की थी. लेकिन यह दावा हमारी पड़ताल में भ्रामक निकला. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग एक नारियल वाले की दुकान पर तिरंगा लगाने की कोशिश करते हैं, जिसपर टोपी लगाए दुकानदार उन्हें झंडा लगाने से मना करता नज़र आ रहा है. दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी होती है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से दिक्कत हो गई.
तिरंगा लगाने से मना करने वाले मुस्लिम शख्स के 'असली' वीडियो ने सबकी खबर ले ली!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक नारियल वाले की दुकान पर तिरंगा लगाने की कोशिश करते हैं, जिस पर टोपी लगाए दुकानदार उन्हें झंडा लगाने से मना करता नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से दिक्कत हो गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अजय चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, “भगवा तो दूर की बात अब इन्हें तिरंगा भी नहीं चाहिए ?”
इसके अलावा वायरल वीडियो को विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची समेत कई अन्य यूजर ने भी शेयर किए हैं. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.
पड़ताल
क्या वीडियो में नज़र आ रहे शख्स ने लोगों को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से मना कर दिया? वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर ‘MOJ’ ऐप का लोगो और @officialamarkataria नाम की यूजर आईडी नज़र आई. यहां पर वायरल वीडियो का एक हिस्सा मिला.

यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘

वीडियो में नज़र आ रहे लोगों को undefinedपर अपलोड किए गए कई अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए हमने चैनल के एडमिन रितिक कटारिया को संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. उन्होंने कहा,
नतीजा“तिरंगे लगाने को लेकर जो वीडियो अभी वायरल हो रहा, उसे हमने एक साल पहले अपलोड किया था. लोगों ने इसे आधे अधूरे ढंग से भ्रामक दावे के साथ शेयर कर दिया है. हम जागरूकता और मोटिवेट करने के उद्देश्य से कई वीडियो बनाते हैं. वीडियो में जो पुलिसवाला नज़र आ रहा वो मेरे पिता अमर कटारिया हैं.”
कुल मिलाकर, एक मुस्लिम दुकानदार द्वारा अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगाए जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. असल में ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?