दावा
सोशल मीडया पर 14 साल के एक बच्चे की तस्वीर दिखाकर दावा किया जा रहा है कि उसने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी डेढ़ साल पहले ही कर दी थी. दावा किया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले इस बच्चे का मज़ाक उड़ाया गया था लेकिन अब इसकी बातें सही साबित हो रही हैं.(आर्काइव लिंक) दावा विस्तृत है, हम दावे में बिना बदलाव किए ज्यों का त्यों लिख रहे हैं-शब्दश: इसी दावे के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें अभीज्ञ आनंद नाम का ये बच्चा कोरोना के इलाज के लिए कुछ मंत्र बताता है और दावा करता है कि भगवान राम और कृष्ण का नाम लेने से कोरोना ख़त्म हो जाएगा. इस वीडियो को कई ग्रुप्स में शेयर किया जा रहा है.(आर्काइव लिंक)यह 14 साल का बच्चा जिसका नाम अभीज्ञ आनंद है। यह कर्नाटक का रहने वाला है इसने डेढ़ साल पहले ही अपने यूट्यूब चैनल conscience पर भविष्यवाणी कर दी थी की 2020 में मनुष्य और इंसान के बीच में भयानक जंग होगी। जिसमें पूरी दुनिया त्राहिमाम त्राहिमाम हो जाएगी। 31 अप्रैल 2020 से अचानक इस बीमारी में विस्फोट होगा जिसमें कई देश इस में समा जाएंगे! इसने वही सुरक्षित रहेगा जो घर में रहेगा बाकी सब कुछ खत्म हो जाएगा । 29 मई तक विश्व की 80 पर्सेंट आबादी वायरस से ग्रसित हो जाएगी और विश्व की 20 पर्सेंट आबादी इसमें खत्म हो जाएगी। 30 मई से इसमें सुधार होने लगेगा जो 5 सितंबर तक चलेगा इस वायरस से अंतिम मौत 10 सितंबर को होगी उसके बाद या वायरस पूर्णतया खत्म हो जाएगा। परंतु इसके बाद कई देश भूखमरी से ग्रसित हो जाएंगे चारों और लूटपाट मचाएंगे कई देश अपना वर्चस्व खो देंगे। जब इस बालक नहीं है वीडियो डाला था तो कई लोगों ने और भविष्य कर्ताओं ने इसका मजाक उड़ाया था मगर आज जब इसकी भविष्यवाणी वाला वह वीडियो सही हुआ तो सब लोग इसकी को पूछ रहे हैं।
यह 14 साल का बच्चा जिसका नाम अभीज्ञ आनंद है। यह कर्नाटक का रहने वाला है इसने डेढ़ साल पहले ही अपने यूट्यूब चैनल conscience पर भविष्यवाणी कर दी थी की 2020 में मनुष्य और इंसान के बीच में भयानक जंग होगी। जिसमें पूरी दुनिया त्राहिमाम त्राहिमाम हो जाएगी। 31 मार्च 2020 से अचानक इस बीमारी में विस्फोट होगा जिसमें कई देश इस में समा जाएंगे! इसने वही सुरक्षित रहेगा जो घर में रहेगा बाकी सब कुछ खत्म हो जाएगा । 29 मई तक विश्व की 80 पर्सेंट आबादी वायरस से ग्रसित हो जाएगी और विश्व की 20 पर्सेंट आबादी इसमें खत्म हो जाएगी। 30 मई से इसमें सुधार होने लगेगा जो 5 सितंबर तक चलेगा इस वायरस से अंतिम मौत 10 सितंबर को होगी उसके बाद या वायरस पूर्णतया खत्म हो जाएगा। परंतु इसके बाद कई देश भूखमरी से ग्रसित हो जाएंगे चारों और लूटपाट मचाएंगे कई देश अपना वर्चस्व खो देंगे। जब इस बालक ने ये वीडियो डाला था तो कई लोगों ने और भविष्य कर्ताओं ने इसका मजाक उड़ाया था मगर आज जब इसकी भविष्यवाणी वाला वह वीडियो सही हुआ तो सब लोग इसकी को पूछ रहे हैं। साभार - Parmanand Parwani Posted by Govinda Mishra on Thursday, 9 April 2020
1. अभीज्ञ आनंद ने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी डेढ़ साल पहले ही कर दी थी 2. अभीज्ञ आनंद दावा कर रहे हैं कि मंत्रोच्चार से कोरोना ख़त्म हो जाएगा.
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा झूठ और भ्रामक निकला. दावे में अभीज्ञ के यूट्यूब चैनल का नाम दिया था- conscience. हमने यूट्यूब पर खोजा तो हमें एक वीडियो मिला जिसका टाइटल था-SEVERE DANGER TO THE WORLD FROM NOV 2019 TO APRIL 2020---Abhigya in English and Hindiअभीज्ञ ज्योतिषी होने का दावा करते हैं. अपने इस वीडियो में अभीज्ञ आनंद का दावा है कि नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 तक, दुनिया पर बड़ा खतरा आने वाला है. 22 अगस्त, 2019 को अपलोड हुआ 20 मिनट 52 सेकेंड का ये वीडियो क़रीब 50 लाख बार देखा जा चुका है. हमने ये वीडियो पूरा सुना. इसमें अभीज्ञ ने जो दावे किए हैं, वो यहां लिख रहे हैं. अभीज्ञ ने इन दावों के पीछे शनि, केतु, शुक्र ग्रहों को वजह बताया है. हम इन ग्रहों की कथित स्थितियों के बारे में कुछ नहीं लिख रहे हैं. बस जो दावा इस वीडियो में अभीज्ञ ने किया है, वो बता दे रहे हैं आपको. अभीज्ञ ने कहा है कि नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 के बीच- 1. भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होने की 99% तक संभावना है. 2.सोना, चांदी और तेल के दाम बहुत बढ़ेंगे. 3. मध्य एशिया में अमेरिका-ईरान के बीच जंग छिड़ जाएगी. 4. भारत ऊर्जा का भंडार है, यहां ऊर्जा के बहुत पॉइंट हैं. जैसे हाथ में एक्यूप्रेशर के पॉइंट्स होते हैं.