The Lallantop

कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली पुलिस का बताकर जो तस्वीरें शेयर कीं, वो तो कहीं और की निकलीं!

सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें.
दावा

सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल कोलाज की तीनों तस्वीरों में पुलिस की वर्दी पहने लोग नज़र आ रहे हैं. इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी पर नेमप्लेट नहीं दिख रही है. अब सोशल मीडिया यूज़र्स और कांग्रेस के नेता इस वायरल कोलाज को दिल्ली पुलिस का बताकर शेयर कर रहे हैं. दावा है कि जब दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर कार्रवाई की थी, तब कुछ पुलिस वाले बिना बिना नेमप्लेट वाली वर्दी पहने नज़र आए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस नेता सौरभ चौधरी ने वायरल कोलाज ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

दिल्ली पुलिस ने बीच में RSS के गुंडे घुसा कर कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया है. ये बिना नेम प्लेट वाले पुलिस की वर्दी में घुसकर कौन हमला कर रहे हैं. सबका हिसाब होगा, वक्त का इंतजार हैं. नकली पुलिस भेज कर भाजपा सरकार ने हमला करवाया. भाजपा सरकार होश में आओ, शर्म करो शर्म करो.

Advertisement

वेरिफाइड ट्विटर यूज़र हिम्मत सिंह गुर्जर ने वायरल कोलाज के साथ लिखा,

सावधान सतर्क रहें. अब संघी पुलिस वर्दी पहनकर आपके आंदोलन को कुचलने आ सकते है, किसान आंदोलन में भी पुलिस वर्दी में संघी गुंडे भेजे थे. दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को रोकने इसी तरह आये पुलिस यूनिफॉर्म में कौन हैं ये लोग ?
अगर वे पुलिसकर्मी है, तो नेमप्लेट और बैज कहां हैं ?

हिम्मत सिंह गुर्जर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

अब बात उस ट्वीट की जहां से इस कोलाज को सबसे ज्यादा रीच मिली. कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर रितु चौधरी ने 15 जून 2022 को रात 10 बजकर 4 मिनट पर ट्वीट किया था और पड़ताल लिखे जाने तक इस ट्वीट 19 हजार लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं. हालांकि रितु ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस और कांग्रेस मुख्यालय जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. (आर्काइव)

Advertisement
रितु चौधरी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.


इन सबके अलावा कांग्रेस से जुड़े कुछ और ट्विटर अकाउंट्स ने वायरल कोलाज को ट्वीट किया है.

पड़ताल

वायरल कोलाज का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने रितु चौधरी के ट्वीट को खंगाला. ट्वीट के रिप्लाई में कुछ यूज़र्स ने ट्विटर हैंडल The Hawk Eye को कोट कर वायरल तस्वीरों को केरल पुलिस का बताया.

The Hawk Eye ने अपने ट्वीट में लिखा,

रितु चौधरी और कांग्रेस से जुड़े दूसरे ट्विटर हैंडल जिस "नेमप्लेट-लेस" पुलिस की तस्वीर साझा कर रहे हैं, उसमें पुलिसवाले असल में केरल पुलिस का बैज लगाए हुए हैं.

The Hawk Eye के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.


The Hawk Eye के अलावा और भी ट्विटर यूज़र्स ने वायरल तस्वीर को जूम कर केरल पुलिस का बताया.


तस्वीर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने केरल पुलिस में जनसंपर्क प्रमुख वी पी प्रमोद कुमार से बात की. उन्होंने बताया,


'तस्वीरें केरल पुलिस से जुड़ी हुई हैं. वर्दी में कंधे की आस्तीन के प्रतीक चिन्ह को देखकर इस बात की पुष्टि की जा सकती है. हालांकि यह बता पाना मुश्किल है कि ये तस्वीर केरल में किस जगह की है. बीते एक सप्ताह में केरल में कई जगह विरोध-प्रदर्शन हुए हैं, संभवत: ये तस्वीर उसी दौरान खींची गई है.'

सर्च से हमें फेसबुक पर कुछ ऐसे पोस्ट भी मिले जिनमें साल 2018 में सबरीमाला विवाद के दौरान केरल पुलिस को बिना नेमप्लेट के देखा जा सकता है.

फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल कोलाज के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ. वायरल कोलाज में मौजूद तस्वीरों का दिल्ली पुलिस से नहीं बल्कि केरल पुलिस से है. खुद केरल पुलिस के जनसंपर्क विभाग ने वायरल तस्वीरों को केरल पुलिस से जुड़ा हुआ बताया है.

 

 

Advertisement