The Lallantop
Logo

सुपरमैन टीज़र ट्रेलर पर जैक स्नाइडर के फैन्स तिलमिलाए हुए क्यों हैं?

साल 2013 में ज़ैक स्नायडर की फिल्म ‘मैन ऑफ स्टील’ आई. दुनिया को हेनरी कैविल की शक्ल में नया सुपरमैन मिला. फिल्म ने दुनियाभर में 670 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया.

Advertisement

नोलन ने बैटमैन पर तीन फिल्में बनाईं. उस सीरीज़ की दूसरी फिल्म ‘द डार्क नाइट’ को सबसे तकतवर सुपरहीरो फिल्मों में गिना जाता है. नोलन की बैटमैन ट्रिलजी ने एक बेंचमार्क सेट कर दिया. नुकसान ये हुआ कि फिल्ममेकर्स कुछ वैसा ही क्रिएट करने की कोशिश करने लगे. DC की फिल्में डार्क होने लगीं. साल 2013 में ज़ैक स्नायडर की फिल्म ‘मैन ऑफ स्टील’ आई. दुनिया को हेनरी कैविल की शक्ल में नया सुपरमैन मिला. फिल्म ने दुनियाभर में 670 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. ये करीब 570 करोड़ होता है. DC का प्रतिद्वंदी मार्वल इस पॉइंट तक अपना यूनिवर्स शुरू कर चुका था. अब DC को उस नदी में कूदना था. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement