The Lallantop

अर्जुन कपूर का एंग्री मीम इंटरनेट पर महावायरल, क्या है इस मीम की कहानी?

पेट में मरोड़ उठा देने वाले कॉन्टेक्स्ट्स में शेयर किया जा रहा अर्जुन कपूर का ये भयंकर वायरल मीम.

Advertisement
post-main-image
अर्जुन कपूर का एंग्री मीम इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.

Arjun Kapoor इन दिनों सोशल मीडिया पर महावायरल हैं. मगर किसी फिल्म के चलते नहीं, बल्कि एक मीम के कारण. इसमें वो एक पत्रकार को गुस्से से घूरते नज़र रहे हैं. दसों दिशाओं में ये मीम गूंज रहा है. इसके बैकग्राउंड में Dus Don Song इसे और मज़ेदार बना रहा है. लोग अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में धड़ल्ले से ये मीम शेयर कर रहे हैं. और इन पर पेट में मरोड़ उठा देने वाले कमेंट्स आ रहे हैं. मगर ये मीम कहां से आया? किन संदर्भों में इसे शेयर किया जा रहा है. आइए बताते हैं. 

Advertisement

अर्जुन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गलफ्रेंड’ 19 मई, 2017 को रिलीज़ हुई. रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स मुंबई के रिलायंस डिजिटल स्टोर में गए. वहां उन्हें मीडिया से रूबरू होना था. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की कहानी बिहार में घटती है. इसलिए फिल्म का कुछ हिस्सा बिहार में भी शूट किया गया. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान एक रिपोर्टर ने अर्जुन से बिहार में शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछा. अर्जुन बताने लगे कि उन्हें बड़ा मज़ा आया. लोगों ने खूब प्यार दिया. लोग शूटिंग खत्म होने का इंतज़ार करते थे ताकि उनके साथ फोटो खिंचा सकें. अर्जुन ने लंबा-चौड़ा मगर टेंप्लेट आंसर दिया.  

जैसे उनका जवाब पूरा हुआ, भीड़ में खड़े एक पत्रकार ने तंजनुमा लहजे में कहा- ‘क्या बात है?’ ये कहते ही वो रिपोर्ट अपना सवाल पूछना शुरू करता है. मगर जवाब देने की बजाय अर्जुन उसी से सवाल करते हैं. पूछते हैं - ‘तूने कहा ना, क्या बात है?’ और उसे घूरने लगते हैं. किसी ने अर्जुन का ये 8 साल पुराना वीडियो देखा और उसका ये हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर किसी ने अर्जुन के उस क्लिप पर ‘दस डॉन’ नाम का हरियाणवी गाना लगा दिया. जिसकी वजह से ये क्लिप फनी लगने लगी. अब तो ये हाल है कि हर सोशल मीडिया साइट पर यही मीम नज़र आ रहा है.

Advertisement

इन्हें अलग-अलग संदर्भ में शेयर किया जा रहा है- 

देसी होमी नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर ये मीम शेयर किया गया. 

Advertisement

 

एक यूज़र ने ये मीम शेयर किया, 

एक यूज़र ने ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा के एक डायलॉग के साथ ये मीम इस तरह जोड़ा, 

एक यूज़र ने लिखा, 

“एक ही फैन था अर्जुन कपूर का, वो भी डर गया बेचारा”

एक यूज़र ने X पर लिखा,

“मीम से वायरल हो गए अर्जुन कपूर भाई,  EV स्कूटी ले ली. डाउन टु अर्थ बंदा है.” 

इस मीम के वायरल होने के बाद से एक थ्योरी ये भी चल रही है कि पिछले दिनों शाहरुख खान का एक मीम वायरल हुआ था. शाहरुख के उस मीम से ध्यान भटकाने के लिए शाहरुख की PR टीम ने ही अर्जुन कपूर का ये मीम वायरल करवाया है. बहरहाल, इंटरनेट पर अर्जुन कपूर वाला मीम फनी स्टफ बना हुआ है. अगर काम की बात करें, तो अर्जुन पिछली बार ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ नाम की फिल्म में दिखे थे. आने वाले दिनों में वो ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: अर्जुन कपूर Angry Meme Template क्यों बन गया? ‘दस डॉन’ गाने से क्यों जोड़ दिया गया?

Advertisement