The Lallantop
Logo

सरकार से 1 करोड़ रुपए मिले फिर भी पद्म श्री से सम्मानित 'Darshanam Mogulaiah' मजदूरी क्यों कर रहे हैं?

पद्मश्री विजेता Darshanam Mogulaiah को 1 करोड़ रुपए मिले. हर महीने 10 हज़ार का मानदेय मिलता था.

Advertisement

Darshanam Mogulaiah करीब दो साल पहले काफी चर्चा में रहें थे. उन्होंने दुर्लभ संगीत वाद्ययंत्र 'किन्नेरा' पुनराविष्कार किया था. इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानति किया था. उन्हें फिल्मों में गाने के मौके भी मिलने लगे. सरकार से हर महीने मानदेय मिलने लगा. कुछ दिन तो सबकुछ बढ़िया चला.लेकिन अब वही दर्शनम मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का गुज़ारा कर रहे हैं. इसी वजह से वो सालों बाद फिर से सुर्खियों में आए हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई है कि दो जून की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement