The Lallantop
Logo

सलमान खान और संजय दत्त की गे लव स्टोरी फिल्म किस वजह से नहीं बन पाई

Salman Khan के एक पॉपुलर गाने पर फिल्म का टाइटल रखा गया था. लेकिन ये कभी बन ही नहीं पाई.

Advertisement

बीते कुछ दिनों से एक पुरानी हिंदी फिल्म फिर से चर्चा में है. ये फिल्म है साल 1981 में रिलीज़ हुई ‘बसेरा’. शशि कपूर, राखी और रेखा लीड रोल में थे. इस फिल्म को रमेश तलवार ने बनाया था. रमेश बहल ने फिल्म पर पैसा लगाया था. ये वही शख्स थे जो इससे पहले ‘द ट्रेन’ और ‘कसमें वादे’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके थे. अब लौटते हैं आज पर. कार्तिक आर्यन ‘आशिकी’ की तीसरी किश्त में दिखेंगे. अनुराग बासु इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. टी-सीरीज़ फिल्म पर पैसा लगा रहा है. मीडिया में खबरें उड़ी कि ‘आशिकी 3’, जिसे ‘तू है आशिकी’ के नाम से बनाया जा रहा है, वो फिल्म ‘बसेरा’ का रीमेक होगी. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement