07 सितंबर को शाहरुख की 'जवान' रिलीज़ हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है. 12 दिनों बाद इसने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म के एक्शन सीन्स से लेकर इसके डायलॉग्स तक और एटली के डायरेक्शन से लेकर शाहरुख के लुक्स की खूब चर्चा है. थिएटर में SRK फैन्स मुंह पर पट्टी बांध कर और शाहरुख जैसा मास्क लगाकर पिक्चर देखने आ रहे हैं. मगर शाहरुख के इस मास्क की अलग कहानी है. आइए विस्तार से बात करते हैं. देखें वीडियो.
शाहरुख खान ने जवान में जो मास्क पहना है उसका वेनिस से क्या कनेक्शन है, जान लीजिए
'जवान' का प्रीव्यू जब रिलीज़ हुआ तो लोगों ने कहा एटली ने साल 2005 में आई 'अपरिचित' फिल्म से इस मास्क को कॉपी किया है
Advertisement
Advertisement
Advertisement