The Lallantop
Logo

टाइगर 3 देखने के बाद विक्की कौशल ने सलमान, कैटरीना, इमरान हाशमी के लिए क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है. किसी को सलमान-कटरीना का एक्शन अच्छा लगा तो किसी को शाहरुख खान का कैमियो.

दिवाली के दिन Tiger 3 रिलीज़ हो चुकी है. देश में फिल्म का पहला शो सुबह छह बजे से था. फिल्म देखकर निकली जनता X पर अपना रिएक्शन शेयर कर रही है. कोई लिख रहा है कि सलमान का एक्शन बढ़िया था. किसी को कटरीना का काम पसंद आया तो किसी को फिल्म में शाहरुख और ऋतिक के कैमियो उसका बेस्ट पार्ट लगे. जनता के साथ-साथ अब सेलेब्रिटीज़ के भी रिएक्शन आने लगेंगे. उसी क्रम में विकी कौशल ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया. देखें वीडियो.