दिवाली के दिन Tiger 3 रिलीज़ हो चुकी है. देश में फिल्म का पहला शो सुबह छह बजे से था. फिल्म देखकर निकली जनता X पर अपना रिएक्शन शेयर कर रही है. कोई लिख रहा है कि सलमान का एक्शन बढ़िया था. किसी को कटरीना का काम पसंद आया तो किसी को फिल्म में शाहरुख और ऋतिक के कैमियो उसका बेस्ट पार्ट लगे. जनता के साथ-साथ अब सेलेब्रिटीज़ के भी रिएक्शन आने लगेंगे. उसी क्रम में विकी कौशल ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया. देखें वीडियो.