The Lallantop

"वाराणसी में राजामौली सबसे बड़ा शॉक देने वाले हैं"

डायरेक्टर देव कट्टा ने राजामौली और महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' के स्केल के बारे में बात की

Advertisement
post-main-image
महेश बाबू स्टारर 'वाराणसी' टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड फिल्म होने वाली है.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi के बारे में Director Deva Katta ने क्या अपडेट दिया है? Salman Khan की Battle of Galwan का टीज़र कब आएगा? Jr NTR स्टारर Dragon के बारे में अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# "राजामौली का सबसे बड़ा झटका तो अभी बाकी है"

SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' पब्लिक ही नहीं, फिल्ममेकर्स के बीच भी चर्चा का विषय है. न्यूज़ पोर्टल गल्ट की डायरेक्टर्स राउंड टेबल पर देव कट्टा ने 'वाराणसी' के बारे में ही बात की. वो राजामौली के करीबी हैं और 'वाराणसी' के बारे में काफी बातें जानते हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

 "अब तक 'मगधीरा', 'बाहुबली' और RRR में राजामौली ने हमें चौंकाया. मगर 'वाराणसी' में वो सबसे बड़ा शॉक देने वाले हैं. 'मगधीरा', 'बाहुबली' और RRR, तीनों की ताकत जोड़ लीजिए. उससे भी बड़ी स्केल पर बन रही है 'वाराणसी'. लॉजिक के साथ एक्शन और इमोशन को किसी फिल्ममेकर ने अब तक ऐसे नहीं दिखाया, जैसे राजामौली दिखाने वाले हैं."

# 'एनाकोंडा' बनकर तैयार, 25 दिसंबर को होगी रिलीज़

साल 1997 में आई फिल्म 'एनाकोंडा' का नया वर्जन आ रहा है. 7 दिसंबर को ब्राज़ील में हुए कॉमिक कॉन एक्सपीरियंस (CCXP) इवेंट में मेकर्स ने इसके चार क्लिप्स दिखाए. डायरेक्टर टॉम गॉर्मिकैन ने बताया कि ये फिल्म रीमेक या रीबूट नहीं है. कहानी कुछ यूं कि है कुछ दोस्त 1997 वाली 'एनाकोंडा' के कर्रे फैन्स हैं. वो इसका रीबूट बनाना चाहते हैं. उनका बजट कम है. उन्हें कई मुश्किलें आएंगी. यही इस फिल्म का प्लॉट है. ये 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement

# मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर फिर साथ काम करेंगे

'आशिकी 2' और 'सैयारा' के बाद मोहित सूरी एक और म्यूजिकल लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इसमें लीड रोल के लिए आदित्य रॉय कपूर से चर्चा चल रही है. ये YRF की फिल्म है. अगर आदित्य हां कहते हैं, तो तीन महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

# सलमान खान ने कन्फर्म कर दिया 'किक' का सीक्वल

सलमान खान स्टारर 'किक' का सीक्वल बनने जा रहा है. 7 दिसंबर को 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में ख़ुद सलमान ने ये बात कही. शो के सेकेंड रनर-अप प्रणीत मोरे को स्टेज पर बुलाने के बाद सलमान ने कहा, "अभी मैं 'किक 2' करने वाला हूं. और तुम्हारा नाम मैं वहां पर 100% रेकमेंड करने वाला हूं. 'किक 2' कन्फर्म है. मगर फिलहाल इसकी कास्ट या शूट शेड्यूल से जुड़ी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है.

# 27 दिसंबर को आएगा 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग खत्म हो गई है. जल्द ही इसका टीज़र आएगा. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन पर इसका टीज़र रिलीज़ होगा. साथ ही इसकी रिलीज़ डेट पर कन्फ्यूजन भी खत्म हो गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ये फिल्म ईद पर यानी 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. इसी दिन 'धुरंधर 2', 'धमाल 4' और 'टॉक्सिक' भी रिलीज़ होने वाली है.

# बॉडी डबल नहीं, Jr NTR खुद करेंगे 'ड्रैगन' के स्टंट

जूनियर NTR इन दिनों 'ड्रैगन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस हफ्ते से रामोजी फिल्म सिटी में 'ड्रैगन' के सबसे इंटेंस एक्शन सीन शूट होंगे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक प्रोडक्शन ने बॉडी डबल की व्यवस्था कर ली थी. मगर NTR ने इससे इनकार कर दिया. वो खुद ये फाइट सीन्स करने जा रहे हैं. ये सारे सीन रात में शूट होंगे और इसमें चार हफ्ते का समय लगेगा. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जून 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: राजामौली की ‘वाराणसी’ पर टाइटल विवाद गहराया, दो अलग स्पेलिंग्स ने मामला उलझाया!

Advertisement