लॉकडाउन में नियमित रूप से घर में सुबह-शाम ‘रामायण’ चलता है. लक्ष्मण जी ने जड़ी-बूटी का सेवन कर लंकापति रावण के पुत्र इंद्रजीत मेघनाद को मार दिया है. रावण इस खबर के बाद बौखला गए हैं. लेकिन हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, वो भी कुछ कम शॉकिंग नहीं है. मेघनाद का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम था विजय अरोड़ा. ‘रामायण’ से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे. यहां तक कि उनके टाइम के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी ये लगता था कि विजय इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो उनके जूते में पांव डाल सकते हैं.