Beatles पर बन रही फिल्मों के राइटर्स फाइनल, Kartik Aaryan की Naagzilla में Bobby Deol विलेन बनेंगे, OTT पर रिलीज़ नहीं होगी Sitaare Zameen par. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' में विलेन बनेंगे बॉबी देओल?
इस रोल के लिए अनिल कपूर के नाम की भी चर्चा है. कास्टिंग पर फाइनल कॉल कार्तिक आर्यन को लेना है.

इथन कोएन की फिल्म 'हनी डोंट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में मार्गरेट क्वॉली, ऑब्रे प्लाज़ा, चार्ली डे और क्रिस एवांस लीड रोल्स में हैं. फिल्म को इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. 22 अगस्त को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
2. बीटल्स पर बन रही फिल्मों के राइटर्स फाइनलडायरेक्टर सैम मेंडेस बीटल्स बैंड पर चार फिल्मों की एक सीरीज़ बना रहे हैं, जो इस बैंड के चारों मेम्बर्स की कहानी बताएगी. अब इस फिल्म के स्क्रिप्टराइटर्स के नाम फाइनल हो गए हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेज़ बटरवर्थ, पीटर स्ट्रॉहन, और जैक थॉर्न इन फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखेंगे.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' में विलेन के रोल के लिए अनिल कपूर या बॉबी देओल को कास्ट किया जा सकता है. करण जौहर ने ये दो नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिस पर कार्तिक आर्यन को फाइनल कॉल लेना है. ये एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म है. जिसमें कार्तिक इच्छाधारी नाग के रोल में नज़र आएंगे.
4. थिएटर्स में रिलीज़ नहीं होगी 'भूल चूक माफ'राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब ये थिएटर्स में रिलीज़ नहीं होगी. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश की मौजूदा हालात के मद्देनज़र मेकर्स ने इसे सीधा ओटीटी पर लाने का प्लान किया है. अब ये 16 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
5. 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल के लिए फिल्ममेकर्स में होड़इंडियन आर्मी के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद फिल्ममेकर्स में इस टाइटल को रजिस्टर करवाने के लिए होड़ मच गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावीर जैन फिल्म्स, टी-सीरीज़ और ज़ी स्टूडियोज़ ने ये टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए अप्लाई किया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE)के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने इंडिया टुडे को बताया कि कल-कल में लगभग 15 फिल्ममेकर्स और स्टूडियोज़ ने इस टाइटल के लिए अप्लाई किया है.
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. अमूमन थिएट्रिकल रन के बाद फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाती है. लेकिन इस फिल्म के लिए आमिर अलग स्ट्रेटजी प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि आमिर इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ होने के आठ हफ्ते बाद सीधा यूट्यूब पर रिलीज़ करेंगे. इस फिल्म को देखने के लिए लोगो को एक तय रकम चुकानी होगी. इस मॉडल को पे पर व्यू कहते हैं.
वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन