The Lallantop
Logo

Mushtaq Khan ने बताया, Welcome में उन्हें Akshay के स्टाफ से भी कम पैसे मिले, Stree 2 पर दिया अपडेट

मुश्ताक ने बताया कि उन्हें वेलकम में रोल के लिए अक्षय के स्टाफ मेंबर्स से भी कम फीस दी गई थी.

मुश्ताक खान. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर. साल 1980 से फिल्मों में एक्टिव हैं. कई किरदार ऐसे निभाएं जिनकी चर्चा होती रहती है. 'वेलकम' में उदय शेट्टी की गैंग के मेंबर बने बल्लू का निभाया रोल यादगार है. मगर मुश्ताक ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए अक्षय के स्टाफ मेंबर्स से भी कम फीस दी गई थी.