The Lallantop
Logo

Varun Dhawan की फिल्म Baby John क्यों फ्लॉप हो गई?

Baby John बॉक्स ऑफिस पर 16 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी.

Varun Dhawan हमेशा से एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि एक बार आदित्य चोपड़ा से भी उन्होंने अपने साथ एक फुल टू एक्शन फिल्म बनाने के लिए कहा था. आदित्य ने तो नहीं मगर Jawan वाले Atlee ने वरुण की बात को मान लिया. उन्होंने उनके संग Baby John बनाई. पर इस मूवी ने निराश किया. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.