The Lallantop
Logo

थलपति विजय की फिल्म वारिसु के लिए सुपरस्टार विजय की सैलरी जानकर दिमाग खज्जल हो जाएगा

थलपति विजय के करियर की 66वीं फिल्म का नाम होगा 'वारिसु'

Advertisement

विजय के करियर की 66वी फिल्म का नाम 'वारिसु'. ये तमिल शब्द है, जिसका मतलब होता है वारिस या उत्तराधिकारी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म दो अलग-अलग टाइम पीरियड में घटेगी. इन दो अलग-अलग दौर में विजय दो अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे. 'वारिसु' नाम सुनकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में उनका डबल रोल भी हो सकता है. मगर फिलहाल इस फिल्म से जुड़ी इस तरह की कोई बात बाहर नहीं आई है. देखें वीडियो 

Advertisement

Advertisement
Advertisement