The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की पठान अच्छी लगी, तो इन तमिल फिल्मों की रिलीज डेट नोट कर लें

इस बरस की शुरुआत में बॉलीवुड 'पठान' जैसी मासी फिल्म के साथ लौटा.

Advertisement

एक समय आया, जब बॉलीवुड ने मासी मसाला फिल्में बनानी बंद कर दीं. वो ग्रैंड सेटअप से वास्तविकता की ओर लौटा. इस बीच साउथ ने मास ऑडियंस के लिए फिल्में बनाना जारी रखा. जनता ने इन्हें सिर-माथे भी बिठाया. KGF, 'बाहुबली', RRR, ‘पुष्पा’ और ‘विक्रम’ की सफलता इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. इस बरस की शुरुआत में बॉलीवुड 'पठान' जैसी मासी फिल्म के साथ लौटा. परिणाम आप खुद देख सकते हैं. तो आज हम आपको 'पठान' और 'पुष्पा' जैसी तमिल इंडस्ट्री की आने वाली फिल्मों की लिस्ट बताते हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement