The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: आयुष्मान खुर्राना की फिल्म 'थामा' रिलीज़ हो चुकी है, क्या वर्थ हाइप है?

आयुष्मान खुर्राना की फिल्म थामा रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन क्या ये आपके उम्मीदों पर खड़ी उतर पाई है? देखिए थामा मूवी का ये रिव्यू.

Advertisement

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म 'थामा' थिएटर्स में लग चुकी है. ये इस यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है. और सबसे कमज़ोर भी. अब तक इस फ्रैंचाइज में जो भी फिल्में बन रही थीं, उनके पास कुछ कहने को था. मसलन, 'स्त्री' पेट्रियार्की के बारे में बात करती है. 'भेड़िया' में पर्यावरण की सुरक्षा का मसला उठा. 'मुंज्या' कंसेंट जैसे ज़रूरी विषय पर बात करती है. क्या थामा भी इस धारा पर खड़ी उतर पाई है? जानने के लिए देखिए वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement