'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से चर्चा में हैं. पिछले कुछ सालों में इस शो को कई एक्टर्स छोड़कर चले गए हैं. इसमें एक नाम पलक Palak Sindhwani का भी है. वो शो में सोनू का किरदार निभाती थीं. पलक ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Palak Sindhwani allegation on Producer) पर शोषण और मेंटल टॉर्चर का आरोप लगाया है. जिस पर Asit Kumar Modi ने बात की है. वीडियो में देखें कि उन्होंने क्या कहा?