The Lallantop
Logo

स्वदेश एक्ट्रेस गायत्री जोशी की गाड़ी के एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हुई

गायत्री जोशी ने बताया कि वो और उनके पति पूरी तरह सुरक्षित हैं. वो दोनों इटली में छुट्टी मनाने गए थे.

‘स्वदेस’ की एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. वो दोनों इस दौरान इटली में थे. इस दुर्घटना में दोनों सुरक्षित बच गए हैं. हालांकि दूसरी गाड़ी में सवार दो लोगों की जान नहीं बच सकी. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक गायत्री और उनके पति विकास इटली में छुट्टी मनाने गए थे. वो दोनों अपनी महंगी लंबोरगिनी गाड़ी में थे और उनकी भिड़ंत फेरारी गाड़ी और एक कैम्पर वैन से हो गई. फेरारी में मौजूद दोनों लोगों की डेथ हो गई. देखें वीडियो.