Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 को रिलीज़ हुए एक साल हो गए हैं. ये उनकी कमबैक फिल्म रही है. इसने बॉक्स ऑफिस धुआंधार कमाई की थी. फिल्म को Anil Sharma ने डायरेक्ट किया था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘गदर 2’ पर बात की. अनिल ने कहा कि सनी 50 करोड़ रुपये की फीस डिज़र्व करते हैं. अनिल ने कहा कि यही बात बोलकर उन्होंने सनी से ‘गदर 2’ साइन करवाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भरोसा नहीं था कि 'गदर 2' इतनी सफल फिल्म साबित होगी. फिलहाल अनिल अपनी नई फिल्म Vanwaas: A Journey Of Life पर काम कर रहे हैं. इसकी शूटिंग खत्म हो गई है. इस फिल्म में Nana Patekar और Utkarsh Sharma अहम रोल्स में हैं. देखें वीडियो.
"सनी देओल 50 करोड़ रुपए की फीस डिज़र्व करते हैं, यही बोलकर मैंने 'गदर 2' साइन करवाई"
Gadar 2 के डायरेक्टर Anil Sharma ने बताया कि Sunny Deol हमेशा से सुपरस्टार रहे हैं. अब अनिल, सनी देओल के साथ Gadar 3 बनाने जा रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement