Salman Khan की Dabangg को Abhinav Kashyap ने डायरेक्ट किया था. मगर इस प्रोजेक्ट के बाद उनकी सलमान और उनके परिवार से अनबन हो गई. अभिनव का आरोप था कि उन्हें ‘दबंग’ की सफलता का क्रेडिट नहीं दिया गया. सलमान और अरबाज़ ने सारी लाइमलाइट खुद ले ली. इसलिए उन्होंने Dabangg 2 डायरेक्ट करने से साफ़ मना कर दिया था. ये बात सलमान और उनके परिवार को इतनी खली कि उन्होंने अभिनव के करियर को बर्बाद कर दिया.
'दबंग' के डायरेक्टर ने सलमान को बताया गुंडा, कहा-"वो बद्तमीज़ और गंदे इंसान हैं"
अभिनव ने बताया कि उनके भाई अनुराग कश्यप ने उन्हें सलमान के साथ काम करने को लेकर पहले ही सचेत किया था.
.webp?width=360)

10 सितंबर को 'दबंग' को रिलीज के 15 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर अभिनव ने सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया,
"सलमान कभी भी काम में दिलचस्पी नहीं लेते. उन्हें एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं है और ना पिछले 25 सालों में कभी रहा. वो बस एहसान समझकर काम पर आ जाते हैं. उन्हें एक्टिंग में मज़ा नहीं आता लेकिन उन्हें सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है. वो एक गुंडे हैं. मुझे ये बात ‘दबंग’ फिल्म से पहले नहीं पता थी. सलमान बदतमीज़ हैं, गंदे इंसान हैं."
अभिनव ने कहा कि पूरा खान खानदान (सलमान का परिवार) इंडस्ट्री पर राज करना चाहता है. इसलिए वो अक्सर बदले की भावना से काम करते हैं. वो अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,
"सलमान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के बाप हैं. वो एक ऐसे फिल्म परिवार से हैं, जो इस इंडस्ट्री में पिछले 50 सालों से है. वो भी इसे प्रोसेस को आगे बढ़ा रहे हैं. ये लोग बदले की भावना रखते हैं. वो इस पूरे सिस्टम को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वो आपके पीछे पड़ जाएंगे."
अभिनव, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई हैं. खुद अनुराग ने भी द लल्लनटॉप के साथ हुए इंटरव्यू में सलमान के बर्ताव के बारे में बात की थी. 'तेरे नाम' को पहले अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म से पहले हुई मुलाकात में उन्होंने सलमान से कहा कि उन्हें इस कैरेक्टर के लिए अपनी छाती पर बाल उगाने होंगे. क्योंकि राधे मोहन का किरदार आगरा-मथुरा साइड का था. सलमान ने अनुराग की बात सुनी और उन्हें घूरने लगे. अगले दिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग को अपने ऑफिस बुलाया. उन्होंने अनुराग को शीशे की गिलास फेंककर मारा. और कहा- “तू सलमान से छाती पर बाल उगाने को कहेगा!” इतना कहकर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. बाद में ‘तेरे नाम’ को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया. अनुराग ने 'दबंग' बनाने से पहले अभिनव को सलमान के इस बिहेवियर के बारे में सचेत किया था. हालांकि बाद में अभिनव ने सलमान और उनके परिवार को लेकर कई बयान दिए. जिस पर अनुराग ने कहा था कि अभिनव जो भी कह रहे हैं, वो उनका मानना है. इससे अनुराग का कोई लेना-देना नहीं है.
वीडियो: टाइगर में सलमान खान के दोस्त बने रणवीर शौरी ने बताया, फिल्म में उनके साथ कैसे धोखा हुआ