पिछले कुछ समय से Tiger Shroff की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रहीं. इन दिनों उनकी नई फिल्म Baaghi 4 सिनेमाघरों में लगी हुई है. उसकी स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. 5 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में 31.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जो कि बेहद खराब कमाई तो नहीं है. और हालात तब हैं, जब मेकर्स ने ‘बागी 4’ की टिकटों पर 50 परसेंट का डिस्काउंट दिया है. इस आंकड़े को बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता. अब सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा सोमवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते में फिल्म की कमाई कैसी रहती है.
50 परसेंट डिस्काउंट के बावजूद टाइगर की 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर धूल फांक रही
'द कॉन्जूरिंग 4' से हुए क्लैश में टाइगर की 'बागी 4' बुरी तरह से पिछड़ गई.
.webp?width=360)

‘बागी 4’ की प्रतिदिन कमाई आप नीचे जान सकते हैं-
शुक्रवार- 12 करोड़ रुपए
शनिवार- 09.25 करोड़ रुपए
रविवार- 10 करोड़ रुपए
टोटल- 31.25 करोड़ रुपए
(नोट- सभी आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक)
टाइगर की इस फिल्म को ‘द कॉन्जूरिंग 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है. 'द कॉन्जूरिंग 4' ने अपने पहले वीकेंड पर जहां 50 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 'द बंगाल फाइल्स' महज 6.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी. अगर ‘बागी 4’ के वीकेंड कलेक्शन की तुलना इस फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्म ‘बागी 3’ से करें, तब भी इस फिल्म का मामला काफी कमज़ोर है. ‘बागी 3’ ने 17.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. वहीं फिल्म ने शुरुआती दिनों में 53.83 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे.
जहां तक ‘बागी 4’ की बात है, तो इसे साजिद नाडियाडवाला ने लिखा और प्रोड्यूस किया है. ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है. टाइगर के अलावा इसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को लोगों से काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिला है. इंटरनेट पर लोग इसे ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘मार्को’ जैसी फिल्मों का रीमिक्स बता रहे हैं. फिल्म में खूब खून-खराबा है. इस वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे A सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि ऐसा करने से पहले उन्होंने इसमें 23 कट्स और दूसरे बदलाव भी करवा दिए.
वीडियो: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के ट्रेलर में खूब हिंसा और एक्साइटमेंट