The Lallantop
Logo

सुनील शेट्टी ने बताया जब बॉलीवुड फिल्मों में Underworld वालों की दखल हुआ करती थी

"पुलिसवाले मुझे कहते कि क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है".

नाइंटीज़ की कई सारी बॉलीवुड फिल्मों का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रहा. ऐसे मामले सामने आए जब अंडरवर्ल्ड वाले फिल्मों पर पैसा लगाते. और एक्टर्स को धमकी देते कि वो उन फिल्मों में काम करें. सुनील शेट्टी ने हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड की दखल पर बात की. बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड वालों के फोन आते. वो उन्हें धमकी देते. कि इस फिल्म में काम करो. इस इवेंट या पार्टी में जाओ. सुनील ने कहा कि वो जब मना करते तो सामने से धमकियां सुनने को मिलती. जवाब में वो भी अंडरवर्ल्ड वालों को गालियां दे दिया करते.