Vicky Kaushal स्टारर Mahavatar की हीरोइन Deeopika Padukone होंगी? Border 2 में Ahaan Shetty का लुक कैसा है? SS Rajamouli की Varanasi के लिए Mahesh Babu ने कितनी फीस ली है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
विकी कौशल की 'महावतार' में दीपिका पादुकोण होंगी हीरोइन!
सुपरस्टार्स वाली फिल्में छोड़ चुकीं दीपिका पादुकोण को मैडॉक ने दी दो फिल्मों की डील.

# विकी कौशल की 'महावतार' में दीपिका होंगी हीरोइन!
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस जाते हुए स्पॉट की गई थीं. फिर ख़बर आई कि वो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स जॉइन करने वाली हैं. ये भी सामने आया कि मैडॉक ने उन्हें एक नहीं, दो फिल्में ऑफर की हैं. पहली तो वो फिल्म है जिसमें उन्हें बंगाली भूतनी शाकचुनी का रोल ऑफर हुआ है. और दूसरी है विकी कौशल स्टारर 'महावतार'. वो फिल्म जिसमें विकी चिरंजीवी परशुराम का पात्र निभाएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका इस फिल्म की हीरोइन हो सकती हैं. शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है. दीपिका की तरफ़ से जवाब आना बाकी है.
# 25 सितंबर को री-रिलीज़ होगी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
'एवेंजर्स: एंडगेम' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. दी हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक ये 25 सितंबर 2026 को री-रिलीज़ होगी. यानी 'एवेंजर्स: डूम्सडे' से तकरीबन तीन महीने पहले. 'एवेंजर्स: डूम्सडे' 18 दिसंबर को आने वाली है. उससे पहले ऑडियंस पिछली फिल्म रीविजिट कर सके, इसी उद्देश्य से मेकर्स इसे ऐन पहले री-रिलीज़ कर रहे हैं.
# 'बॉर्डर 2' से रिलीज़ हुआ अहान शेट्टी का लुक
'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का लुक रिवील किया गया है. 'बॉर्डर' में जिस MMG से हमने सुनील शेट्टी को कहर बरपाते देखा था, अहान भी वही मशीन गन चलाते दिख रहे हैं. हालांकि फिल्म में वो नेवी ऑफिसर हैं. सोशल मीडिया पर अहान का लुक रिवील करते हुए मेकर्स ने लिखा, "सरहद हो या समंदर, धरती मां का हर बेटा एक ही कसम निभाता है." 16 दिसंबर को 'बॉर्डर 2' का टीज़र आएगा. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.
# 'वाराणसी' के लिए महेश बाबू ने ली सबसे बड़ी फीस
SS राजामौली की 'वाराणसी' महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. ख़बर है कि इस फिल्म के लिए वो अपने अब तक के करियर का सबसे बड़ा पे-चेक लेंगे. OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने यूनीक डील की है. वन-टाइम फी के बजाय उन्हें 50 करोड़ रुपये हर साल दिए जाएंगे. चूंकि 'वाराणसी' तीन साल का प्रोजेक्ट है, इसलिए महेश बाबू इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये फीस लेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू आमतौर पर 70 से 80 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. मगर 'वाराणसी' की डील में एक्सक्लूजिविटी की शर्त शामिल है. इन तीन साल महेश बाबू किसी और फिल्म पर काम नहीं करेंगे.
# सलमान खान को लेकर एक्शन थ्रिलर बनाएंगे आर्यन?
ख़बर है कि आर्यन खान सलमान खान को लेकर एक धुआंधार एक्शन थ्रिलर बनाने वाले हैं. हालांकि ये सोशल मीडिया पर चल रही ख़बर है. इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. वायरल कॉन्टेंट के मुताबिक एक यंग एक्टर भी इस कहानी की डिमांड है. इसके लिए रणवीर सिंह या वरुण धवन में से किसी को कास्ट करने की चर्चा है. मगर ऑफिशियल कन्फर्मेशन के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.
# 'चित्रपति वी. शांताराम' में जयश्री का पात्र करेंगी तमन्ना
लेजेंडरी फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक 'चित्रपति वी. शांताराम' में तमन्ना भाटिया को लिए जाने की चर्चा थी. मंगलवार को तमन्ना का लुक रिवील करके मेकर्स ने इसकी पुष्टि कर दी. फिल्म में वो जयश्री नाम की एक्टर का रोल करेंगी. जयश्री उस दौर की मशहूर अभिनेत्री थीं. उन्होंने 'शकुंतला' और 'दहेज' जैसी सफल फिल्मों में काम किया था. वी शांताराम का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे. 'नटसम्राट' के को-राइटर अभिजीत देशपांडे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'छावा' तक, कहानी विकी कौशल के सफर की












.webp)

.webp)

.webp)

.webp)

