The Lallantop
Logo

कुमार सानू ने 90s के हिंदी गानों और नए बॉलीवुड म्यूजिक पर खुलकर बात की

कुमार सानू ने बताया कि 90 के दशक के गानों में दखलअंदाज़ी नहीं होती थी. आज एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक, सब दखल देते हैं.

कुमार सानू (Kumar Sanu). नाइंटीज़ वाले हिंदी गानों के बादशाह. हमारे साथी रवि के लिए तो वो जैसे ‘नज़र के सामने, जिगर के पास’ रहते हैं. वही रवि जो चटाकेदार वायरल खबरें लिखते हैं. खैर आज बात रवि की नहीं, उनके हीरो कुमार सानू की. जिन्होंने अपने सिंगिंग करियर में 35 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से लंबी-चौड़ी, दिल खोलकर बात की. बताया कि नाइंटीज़ और आज के गानों में क्या बड़ा फर्क है. क्यों उन्हें आज के हिंदी गाने सुनने लायक नहीं लगते.