सिनेमा जगत में आज की कोई भी ज़रूरी और बड़ी जानकारी न छूटे, उसके लिए क्या करना है? बस कुछ ज़्यादा नहीं, दी सिनेमा शो को पढ़ते जाइए-
कमल हासन की धांसू एक्शन फिल्म को लेकर जबराट अपडेट आया!
'ठग लाइफ' नाम की फिल्म के ज़रिए फिर से मणि रत्नम और कमल हासन की जोड़ी लौट रही है.

#1. GOT की प्रीक्वल सीरीज़ पोस्टपोन हुई
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की प्रीकवल सीरीज़ ‘अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स’ पहले साल 2025 के अंत में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब HBO ने उसे एक साल आगे खिसका दिया है. मेकर्स ने कोई रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की. बस इतना ही बताया कि ये सीरीज़ 2026 में आएगी.
#2. ‘ठग लाइफ’ के मेकर्स ने रिलीज़ डेट कंफर्म की
मणि रत्नम और कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर, ऑडियो और फिल्म की रिलीज़ की डेट अनाउंस की है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर के बताया कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च 17 मई को होगा. वहीं 24 मई को इसका ऑडियो रिलीज़ किया जाएगा. ‘ठग लाइफ’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 05 जून, 2025 को रिलीज़ होगी.
#3. जनवरी 2026 में फ्लोर पर जाएगी ‘दोस्ताना 2’
हाल ही में खबर आई थी कि ‘दोस्ताना 2’ को लक्ष्य ललवानी और विक्रांत मैसी के साथ बनाया जाएगा. अब पिंकविला की नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से किसी नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए, ताकि इसे उस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सके.
#4. ‘लाहौर 1947’ की स्क्रिप्ट को बदला जाएगा?
आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के कुछ हिस्सों को रीशूट किया जा रहा था. अब खबर आई है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए जाएंगे. ओटीटी प्ले डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट को फिर से देखा जा रहा है. इसमें से कुछ सेंसिटिव हिस्सों को हटाया भी जा सकता है, ताकि किसी की भी राष्ट्रीय भावना को ठेस ना पहुंचे.
#5. मई 2026 में आएगी सिद्धार्थ-तमन्ना की ‘वन’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘वन’ 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा मिलकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 2025 में छठ पूजा के आसपास रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने इसे खिसका दिया है.
#6. अगले महीने रिलीज़ होगी ‘हरि हरा वीरा मल्लू’
बीते 3-4 सालों से पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ आगे खिसकती जा रही है. एक पॉइंट पर ये भी कहा जाने लगा कि इसे बंद कर दिया गया है. मगर ऐसा कुछ भी नहीं है. अब मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि ये फिल्म 12 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसे दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट अगले महीने आएगा, जबकि दूसरी फिल्म को 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' के साथ नेटफ्लिक्स की एक धुआंधार एक्शन फिल्म भी करने वाले हैं.