The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: बड़े स्टार्स के लिए हिट गाने गाने वाले सिंगर को कैसे मिली बॉलीवुड में एंट्री?

देखिए सिंगर अमित मिश्रा का लल्लनटॉप इंटरव्यू.

मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे सिंगर अमित मिश्रा से. इन्होंने 'सौ तरह के', 'मन मा इमोशन जागे', 'बुलया' जैसे कई हिट गाने गाए हैं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ से मुंबई आने तक के सफर पर बात की. रिएलिटी शो से बॉलीवुड आने के पीछे का किस्सा बताया. प्रीतम दा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, सब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.