The Lallantop
Logo

शाहरुख खान के जवान की नई रिलीज डेट, रणवीर की एनीमल और सनी देओल की गदर 2 से नहीं टकराएगी

11 अगस्त को 'जवान' रिलीज़ नहीं होगी, ये तकरीबन कंफर्म है. क्योंकि इस दिन रणबीर की 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' आ रही है. 10 अगस्त को रजनीकांत की 'जेलर' रिलीज़ होगी.

Advertisement

Shahrukh Khan की Jawan ऐसी गुत्थी बन गई है, जो सुलझ ही नहीं पा रही. फैन्स हल्ला मचा रहे हैं, मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है. कुछ महीनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि 'जवान' 2 जून को रिलीज़ नहीं हो पाएगी. क्योंकि Atlee और शाहरुख, दोनों ही फिल्म के लिए वर्ल्डक्लास VFX चाहते हैं. उसके लिए टाइम लगेगा. अब फाइनली खबर आ रही है कि फाइनली 'जवान' की रिलीज़ आगे खिसका दी गई है. पहले कहा गया कि फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो सकती है. क्योंकि बकरीद की वजह से फिल्म को चार दिन लंबा वीकेंड मिलेगा. इसके अलावा 11 अगस्त की तारीख पर चर्चा हुई. मगर इस डेट पर पहले ही Animal और Gadar 2 जैसी बड़ी फिल्में शेड्यूल्ड हैं. शाहरुख इन फिल्मों के साथ क्लैश नहीं चाहेंगे. ऐसे में 'जवान' की रिलीज़ के लिए 25 अगस्त की तारीख मुकर्रर हुई है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement