The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की जवान की भयंकर डिमांड, रिलीज़ के दूसरे दिन कल्याणी मल्टिप्लेक्स में सुबह 2: 15 का शो

पहले दिन तो बात समझ आती है, मगर 'जवान' के दूसरे दिन के शोज़ सुबह सवा 2 बजे से चालू होंगे. यानी थिएटर्स 24 घंटे चलने वाले हैं.

Advertisement

Shahrukh Khan की Jawan को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज़ में अभी डेढ़ दिन बाकी है. तब तक फिल्म के 8 लाख टिकट अडवांस में बुक किए जा चुके हैं. क्या नॉर्थ, क्या साउथ. हर तरफ बराबर हल्ला है. पहले खबर आई कि 'जवान' के शोज़ सुबह 5 बजे से शुरू होंगे. इससे पहले ऐसा शायद ही किसी हिंदी फिल्म के साथ हुआ हो. अब एक दूसरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 'जवान' का एक शो रात सवा 2 बजे ही शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement