Qatar से रिहाई के बाद 12 फरवरी की रात 8 में से 7 पूर्व नौसैनिक भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. इसके बाद PM Narendra Modi ने आज अपनी क़तर यात्रा को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता Subramanian Swamy ने एक कमेंट किया. इसमें उन्होंने ये दावा किया कि क़तर से 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए पीएम मोदी ने Shah Rukh Khan की मदद ली है. इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर ये खबर आग की तरह फैल गई. शाहरुख फैन्स में खुशी लहर दौड़ी, तो लोगों ने ये भी पूछा कि प्रधानमंत्री को एक अभिनेता की मदद क्यों लेनी पड़ी? हालांकि इस पूरे मामले पर अब शाहरुख खान की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. देखें वीडियो.
क़तर से 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख खान ने PM मोदी की मदद, क्या है सच्चाई?
Subramanian Swamy ने एक ट्वीट में कहा कि Qatar से भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में Shah Rukh Khan ने PM Narendra Modi की मदद की. शाहरुख खान ने बयान जारी कर बताई सच्चाई.