Salman Khan उन चुनिंदा बड़े स्टार्स में से एक हैं जिनका सिक्का छोटे पर्दे पर भी चल रहा है. वो सालों से रियलिटी शो Bigg Boss होस्ट कर रहे हैं और इसमें बेहद सफल हैं. इससे पहले सलमान Dus Ka Dum भी कर चुके हैं. बड़ी ख़बर ये है कि अब सलमान खान पॉपुलर क्विज़ शो Kaun Banega Crorepati में Amitabh Bachchan को रिप्लेस कर सकते हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा KBC का एक सीज़न Shahrukh Khan ने भी होस्ट किया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान, अमिताभ को रिप्लेस कर सकते हैं.
अमिताभ बच्चन नहीं, अब सलमान खान होस्ट करेंगे कौन बनेगा करोड़पति?
'बिग बॉस 19' के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' भी होस्ट करेंगे सलमान खान?

बॉलीवुड हंगामा ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ये ख़बर छापी. इसमें बताया कि KBC के 17वें सीज़न को लेकर सलमान से बातचीत एडवांस लेवल पर है. इस बाबत एक सूत्र ने कहा -
"छोटे परदे के किंग हैं सलमान खान. और KBC में अमिताभ बच्चन का बेस्ट रिप्लेसमेंट वही हो सकते हैं. क्योंकि ऑडियंस के साथ बच्चन का जबरदस्त कनेक्शन है. पहले शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था. मुमकिन है कि जल्द ही सलमान खान ये शो होस्ट करते नज़र आएं."
बातचीत का सिलसिला कहां तक पहुंचा, इस बारे में सूत्रों ने कहा -
“सुनने में आ रहा है कि इस वक्त फाइनेंशियल नेगोसिएशन चल रहे हैं. और जिस तरह चीज़ें हो रही हैं, आसार नज़र आ रहे हैं देश का सबसे पॉपुलर क्विज़ शो अब सलमान खान होस्ट करेंगे.”
इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन के शो छोड़ने की वजहों के बारे में भी बताया गया. कहा जा रहा है कि कुछ निजी कारणों से अमिताभ KBC होस्ट नहीं करना चाहते. और इसीलिए मेकर्स कोई ऐसा चेहरा लाना चाहते हैं, जिसका टीवी ऑडियंस से बेहतरीन कनेक्ट हो. इसलिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान हैं. क्योंकि सलमान ने अब तक दो टीवी शो होस्ट किए हैं और दोनों ही बेहद सफल रहे हैं.
सलमान खान के लिए आने वाला वक्त काफी भागदौड़ भरा होगा. 'बिग बॉस 19' भी आने वाला हैं. ख़बरें हैं कि सलमान खान जून के अंत में ‘बिग बॉस’ का पहला प्रोमो शूट करेंगे. जुलाई के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ टीवी पर प्रीमियर होना शुरू होगा. ये 'बिग बॉस' का 16वां सीज़न होगा, जिससे सलमान होस्ट करेंगे. उनसे पहले अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी इस शो से बतौर होस्ट जुड़े रह चुके हैं.
सलमान खान की फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही अपूर्व लाखिया के साथ एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान वैली संघर्ष पर आधारित होगी. इसमें सलमान पहली बार आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. वो शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का रोल करेंगे. खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग भी जुलाई से शुरू होने वाली है. जिसे 70 दिनों के शेड्यूल में शूट किया जाएगा. इस दौरान फिल्म की टीम 20 दिन मुंबई और 50 दिन लद्दाख में शूट करेगी. सलमान की ये फिल्म 2026 के फर्स्ट हाफ में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?