कुछ दिनों पहले खबरें आईं कि Rishab Shetty की फिल्म Kantara Chapter 1 पोस्टपोन हो सकती है. कहा गया कि ये अक्टूबर में रिलीज़ ना होकर आगे खिसक सकती है. मगर अब 'कांतारा चैप्टर वन' के मेकर्स ने सारी खबरों को गलत बताया है. साथ ही कहा है कि पिक्चर गांधी जयंती वाले हफ्ते में ही रिलीज़ होगी. इसे पोस्टपोन नहीं किया जा रहा है.
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' पोस्टपोन हो गई?
खबर थी कि ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' अक्टूबर में रिलीज़ नहीं होगी. मेकर्स ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है.

कुछ दिनों पहले खबरें चल रही थीं कि 'कांतारा चैप्टर वन' के प्रोडक्शन में काफी समय लग रहा है. जिसकी वजह से इसकी शूटिंग में और ज़्यादा समय लगेगा. मगर अब मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि फिल्म अपने तय समय पर ही रिलीज़ होगी. 'कांतारा' के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा है,
''हम सही ट्रैक पर हैं, और सारी चीज़ें वैसी ही चल रही हैं, जैसा कि प्लान किया गया था. 'कांतारा चैप्टर वन' दुनियाभर में 02 अक्टूबर को ही रिलीज़ होगी. हम पर विश्वास कीजिए, इस फिल्म के लिए आपका इंतज़ार बेकार नहीं जाएगा. बाकी, हम लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि किसी भी तरह के अन-आधिकारिक खबरों या बातों को शेयर ना करें.''
'कांतारा चैप्टर वन' का इंतज़ार पब्लिक इसलिए भी कर रही है क्योंकि इसके पहले पार्ट ने सारे नॉर्म्स तोड़ दिए थे. इस कन्नड़ा फिल्म को इतना ज़्यादा पसंद किया गया कि जनता की डिमांड पर इसे डब करके हिंदी पट्टी में रिलीज़ करना पड़ा. जहां इसने अच्छी खासी कमाई कर डाली. अब 'कांतारा चैप्टर वन', 'कांतारा' का ही प्रीक्वल है. यानी इसमें 'कांतारा' के टाइमलाइन से पहले की कहानी दिखाई जाएगी. पिक्चर को ऋषभ शेट्टी डायरेक्ट भी कर रहे हैं.
मेकर्स इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसका क्लाइमैक्स सीन फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा चैप्टर वन' के क्लाइमैक्स सीन के लिए मेकर्स ने 500 प्रोफेशनल फाइटर्स हायर किए थे. जिनके साथ मिलकर एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई है. इन स्पेशलिस्ट फाइटर्स की वजह से वॉर सीक्वेंस और बड़ा और विज़ुअली परफेक्ट होगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 'कांतारा चैप्टर वन' के क्लाइमैक्स सीन में ऋषभ शेट्टी होंगे जो विलन और उसकी गैंग से लड़ाई करते दिखाई देंगे.
वैसे बहुत कम ही ऐसे सीक्वल्स हुए हैं जिन्होंने फिल्म के पहले पार्ट की लेगेसी को मेंटेन किया है. अब देखना होगा 'कांतारा चैप्टर वन', 'कांतारा' जैसा प्रभाव छोड़ती है या नहीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: इस साल कल्कि 2898AD, देवरा, पुष्पा 2, इंडियन 2, कांतारा चैप्टर वन, कौन मारेगा बाज़ी?