The Lallantop

कपिल शर्मा के फोटोग्राफर दास दादा का निधन

कपिल शर्मा शो पर दिखने वाले दास दादा यानी कृष्ण दास का निधन हुआ. चंदन प्रभाकर ने कहा, वो परिवार जैसे थे.

post-main-image
कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर दास दादा का ज़िक्र किया करते थे.

The Kapil Sharma Show में कपिल अक्सर अपने फोटोग्राफर Das Dada का ज़िक्र किया करते थे. कितने ही इंटरव्यूज़ के बीच में वो दास दादा पर भी चुटकुले बनाया करते थे. कपिल के फोटोग्राफर दास दादा का बीते दिनों निधन हो गया. उनका पूरा नाम कृ्ष्ण दास था. कपिल शर्मा की टीम ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी और दास दादा का श्रद्धांजलि दी.

टीम कपिल शर्मा ने इंस्टा पोस्ट में दास दादा की कुछ तस्वीरें लगाकर इमोशनल पोस्ट किया. जिसमें लिखा,

''आज दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया. वो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' की शुरुआत से ही हमारे अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया.''

''वो सिर्फ एक फोटोग्राफर नहीं बल्कि हमारे लिए हमारे परिवार जैसे थे. वे हमेशा मुस्कुराते रहते थे, बहुत दयालु थे. उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के ज़रिए नहीं थी. बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लेकर आती थी.''

''आप हमेशा याद आएंगे दादा. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपकी यादें आपके द्वारा खींची गई हर तस्वीर में और हमारे दिलों में रहेगी.''

इसी पोस्ट पर कपिल शर्मा की को-स्टार सुगंधा मिश्रा ने कमेंट किया. इसके अलावा अनूप सोनी और जय भानुशाली ने भी दास दादा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. हालांकि अभी तक कपिल शर्मा ने उनके निधन पर कुछ भी नहीं कहा है. उनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. उनकी मृत्यु कैसे हुई, अभी तक इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. कीकू शारदा ने भी दास दादा को याद करते हुए पोस्ट किया.

कपिल शर्मा शो में नज़र आने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर ने भी कृष्ण दास के निधन पर बात की. पिंकविला से हुई बातचीत में उन्होंन कहा,

''वो परिवार का हिस्सा थे. मुझे आज भी उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा और उनके डांस करने का स्टाइल याद है. वो मुझे हमेशा सर कहकर बुलाते थे. बहुत वफादार, ऊर्जावान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

कृष्ण दास के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक साल 2018 में उन्हें फोटोग्राफी के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. ख़ैर, कपिल शर्मा की बात करें तो वो जल्द ही 'किस किस को प्यार करूं 2' में दिखाई देने वाले हैं. जिसे अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा कपिल का नेटफ्लिक्स वाला शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न भी शुरू होने वाला है. जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है.

वीडियो: अब कपिल शर्मा पर क्यों भड़के मुकेश खन्ना?