The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: तमिल बॉक्सिंग ड्रामा ‘सारपट्टा परंबरै’ में कितना दम है?

फिल्म का तेलुगु वर्ज़न भी साथ ही रिलीज़ किया गया.

मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है भारत टॉकीज़. अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक और फिल्म रिलीज़ हुई. नाम है ‘सारपट्टा परंबरै’. 13 जुलाई को रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर से पता चला कि ये तमिल फिल्म एक बॉक्सिंग ड्रामा है. क्रिकेट प्रेमी देश में बॉक्सिंग पर बनी ये फिल्म स्टैंड आउट करती है या नहीं, जानने के लिए देखिए वीडियो.