The Lallantop
Logo

सलमान खान ने नए लुक में कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक अनाउंस कर दी?

सलमान की वायरल फोटो देखकर फैन्स लिख रहे हैं कि तगड़ा कमबैक होने वाला है.

Advertisement

Galwan Valley Conflict पर Salman Khan की वॉर फिल्म के बारे में सुगबुगाहट थी. मगर सलमान की हालिया तस्वीरों में वो मूंछों वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बिल्कुल शहीद कर्नल B. Santosh Babu जैसा है. Apoorv Lakhia के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान, संतोष बाबू का ही किरदार निभा रहे हैं. फैन्स उनके इस नए लुक पर लहालोट हुए जा रहे हैं. फैन्स इस बात से खुश हैं कि ‘सिकंदर’ के पिटने के बाद वो रुके नहीं. बल्कि अपने करियर की पहली बायोपिक करने जा रहे हैं. ऐसी फिल्म जो असल घटना और रियल लाइफ हीरो पर आधारित है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement