The Lallantop
Logo

ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर देख खून उबलने लगेगा

जानिए, कैसा है ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 का ट्रेलर?

Advertisement

Hrithik Roshan और Jr NTR की फिल्म War 2 का Trailer फाइनली रिलीज कर दिया गया है. YRF Spy Universe की इस फिल्म को लेकर कई दिनों से हाइप बनी हुई थी. Ayan Mukerji के डायरेक्शन में इस बार क्या पटाखा फूटने वाला है? इसे देखने के लिए जनता उत्साहित थी. इस फिल्म का ट्रेलर आया. अपने साथ कई सारे सवाल ले आया है. क्या हैं ये सवाल, कैसा है ट्रेलर, क्या-कुछ कहानी इससे खुलती है, आइए, समझते हैं. 'वॉर 2' स्पाय यूनिवर्स की छठवीं फिल्म है. इस फ्रेंचाइज़ की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. दूसरी से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement