The Lallantop
Logo

सहर बाम्बा, जो आर्यन खान की पहली सीरीज में हीरोइन बनी हैं?

सहर को सनी देओल ने लॉन्च किया था. उसके बाद अब वो शाहरुख खान के शो में नजर आएंगी.

Advertisement

कुछ दिन पहले Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की सीरीज The Bads of Bollywood का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में Lakshya Lalwani और Sahher Bambba लीड रोल्स में हैं. लक्ष्य, आसमान नाम के एक स्टार का रोल कर रहे हैं. दूसरी ओर सहर की किरदार एक फिल्म फैमिली से आती है. उसके पिता अजय तलवार बहुत बड़े स्टार हैं. अजय का रोल बॉबी देओल ने किया है. इस सीरीज में सहर, बॉबी की बेटी बनी हैं, लेकिन उनका देओल परिवार से एक पुराना और खास कनेक्शन भी है. उनकी कहानी को थोड़ा करीब से जानते हैं. देखें वीडियो. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement