हाल ही में Sydney Sweeney की फिल्म Americana रिलीज़ हुई. ये एक हॉरर फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. मीडिया में इसे सिडनी के एक हालिया ऐड से जोड़ा जाने लगा. दरअसल सिडनी ने कुछ समय पहले जीन्स और डेनिम ब्रांड American Eagle के लिए एक ऐड कैम्पेन शूट किया था. सोशल मीडिया पर उन ऐड्स की खूब आलोचना हुई. लोगों का कहना था कि इन ऐड्स में नस्लभेदी कमेंट्री की गई है. आगे चलकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इन ऐड्स और सिडनी स्वीनी को खुलकर सपोर्ट किया. कहा जाने लगा कि इन ऐड्स का नुकसान सिडनी की हालिया फिल्म को हुआ है. लोगों ने उस फिल्म को बॉयकॉट कर दिया. ‘अमेरिकाना’ फिल्म में सिडनी की को-स्टार रहीं Halsey ने फिल्म को बॉयकॉट करने वालों लोगों को हड़काया है.
सिडनी स्वीनी की फिल्म पिटी, को-स्टार बॉयकॉट करने वालों पर बरस पड़ीं!
हालिया डेनिम ऐड्स की वजह से सिडनी स्वीनी का नाम लगातार विवादों में था.


हेलसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
मैं मानती हूं कि आज के समय में हमारे शब्द बहुत मायने रखते हैं. हालांकि मुझे नहीं लगता कि न्यूज़ साइकिल के लिए ये सही है कि वो एक मेहनती डायरेक्टर और क्रू के काम की धज्जियां उड़ा दें. फिल्म का उस बेवकूफी भरे ऐड से कोई लेना-देना भी नहीं था.
आप लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए. क्योंकि टोनी टोस्ट ने हॉरर जॉनर में एक कमाल की फिल्म बनाई है. उनका काम और विज़न एक डेनिम के ऐड से होने वाली गॉसिप से बहुत ऊपर है.
बाद में उन्होंने ये स्टोरीज़ डिलीट कर दीं. उसके बाद X पर ट्वीट किए,
मैं इस बात से दुखी नहीं हूं कि फिल्म की रिलीज़ को इस टाइमिंग से नुकसान हुआ है. मुझे इस बात पर बुरा लग रहा है कि फिल्म से जुड़े कुछ नॉन-सेलेब्रिटी लोगों को मीडिया द्वारा बुली किया जा रहा है.
उस ऐड को लेकर मुझे जो कहने की इजाजत थी, वो मैं पहले ही कह चुकी हूं. अगर आप मेरे फैन हैं और सोचते हैं कि मैं यूजेनिक्स का समर्थन करती हूं, तो फिर मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए.
हालांकि कुछ देर बाद हेलसी ने ये ट्वीट भी डिलीट कर दिए थे. बता दें कि बतौर डायरेक्टर ‘अमेरिकाना’ टोनी टोस्ट की पहली फिल्म थी.
वीडियो: एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी के नहाए हुए पानी से बन रहा साबुन