बड़े बजट की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हो गई. लेकिन इससे जुड़ी एक और कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ गई है. मामला फिल्म के ‘बेबी वोन्ट यू टेल मी’ गाने से जुड़ा है. आरोप है कि इस गाने में फिल्म के मेकर्स ने शिलो शिव सुलेमान नाम के एक आर्टिस्ट का एक आर्टवर्क चुराकर इस्तेमाल कर लिया है. 350 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट वाली ‘साहो’ के कुछ एक पोस्टर्स हॉलीवुड फिल्मों से भी प्रेरित बताए जा रहे हैं. फिल्म के पहले पोस्टर को हॉलीवुड फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ की कॉपी बताया गया. और प्रभास के एक्शन मोड वाले दूसरे पोस्टर की प्रेरणा ‘रेंबो सिक्स सीज’ नाम की हॉलीवुड फिल्म से आई है.
इस बार कॉन्ट्रोवर्सी साहो के एक गाने से जुड़ी है
पहले इस फिल्म के पोस्टर को लेकर चर्चा थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement