The Lallantop
Logo

'गदर 2' के 'मैं निकला गड्डी लेके' को रीमिक्स करने के फेर में गाने की आत्मा नहीं मारी गई, जादू बरकरार है

गाना पुराना ही है मगर पैकेजिंग नई है.

Gadar 2 से नया गाना आया है Main Nikla Gaddi Leke. ये पुराना गाना ही है मगर पैकेजिंग नई. एक तो इस गाने की रीकॉल वैल्यू मजबूत है. ऑलमोस्ट कल्ट स्टेटस प्राप्त. प्लस इसे रीमिक्स करने के नाम पर इसकी आत्मा नहीं मारी गई. 'गदर 2' से आने वाला ये पहला प्रभावशाली प्रमोशनल मटीरियल है. वरना अब तक मामला ठंडा ही चल रहा था. देखें वीडियो.