The Lallantop
Logo

रजनीकांत की फिल्म जेलर एडवांस बुकिंग में OMG 2 और गदर 2 को भी टक्कर दे रही है

रजनीकांत की फिल्मों का साउथ में अलग ही जलवा रहता है.

रजनीकांत देश के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन साउथ में उनके लिए अलग लेवल का क्रेज़ है. उनके बारे में कहा जाता है कि रजनी के साउथ में मन्दिर तक हैं. सोचिए ऐसी जबर फैन फ़ॉलोइंग वाले स्टार की फिल्म आ रही हो, तो क्या मंज़र होगा! 10 अगस्त को उनकी फिल्म 'जेलर' रिलीज होनी है. कोई मोई के मुताबिक 10 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की करीब 09 करोड़ की एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं. पहले दिन 'जेलर' 10 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. अब एक खबर आ रही है कि 'जेलर' रिलीज के दिन ऑफिसों में छुट्टी अनाउंस की गई है. देखें वीडियो.