The Lallantop
Logo

राज कुंद्रा ने बताया, UT 69 मूवी बनाने के पीछे क्या वजह है?

राज ने बताया कि वो कभी ये बायोपिक नहीं बनाना चाहते थे. बल्कि इसकी जगह वो एक किताब लिख रहे थे. जेल में बिताए अपने 63 दिनों के ऊपर वो किताब लिख रहे थे.

Advertisement

18 अक्टूबर को राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का ट्रेलर आया. इसे राज कुंद्रा ने बनाया है. सिर्फ बनाया ही नहीं बल्कि पहली बार उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की है. फिल्म में वो किसी और का रोल नहीं कर रहे बल्कि वो राज कुंद्रा ही बने हैं. UT 69 राज कुंद्रा के उन दिनों की कहानी है जब वो जेल में थे. बताया जा रहा है क अपनी छवि को साफ करने के लिए राज कुंद्रा ने फिल्म बनाने और  खुद को कास्ट करने का फैसला लिया है. वैसे रिसेंटली एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का उनका कोई प्लान नहीं था. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement