Allu Arjun स्टारर फिल्म Pushpa 2: The Rule की शूटिंग जोर-शोर से हैदराबीाद में जारी है. एक जूनियर आर्टिस्ट की सुसाइड के मामले में एक्टर Jagadeesh Bandari को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.इस दौरान फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. जिसकी वजह से 'पुष्पा 2' का काम तय समय के हिसाब से नहीं हो सका. बेल मिलने के बाद जगदीश की सेट पर वापसी हुई है. वो फिल्म में केशव नाम का किरदार निभा रहे हैं.उनकी वापसी के बाद शूटिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है.कहा जा रहा है रामोजी फिल्म सिटी में दो अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्म को शूट किया जा रहा है. इसमें दो अलग यूनिट्स लगी हुई हैं. वीडियो में जानिए पूरा मामला.
बेल मिलने के बाद सेट पर पहुंचे Pushpa 2 के एक्टर, अभी ढेर सारा शूट है बाकी
जूनियर आर्टिस्ट की सुसाइड के मामले में फिल्म के एक्टर Jagadeesh Bandari को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement