बतौर डायरेक्टर सनी देओल अपने करियर की तीसरी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ लेकर आए हैं. इसी फिल्म से वो अपने बड़े बेटे करण देओल को लॉन्च करने जा रहे हैं. 20 सितंबर को दो और फिल्मों के साथ ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज़ हो चुकी है. और हमने देख ली है और नीचे इस फिल्म के बारे में आराम से बात करते हैं. ‘पल दिल के पास’ एक औसत फिल्म है. हालांकि इसने साल की बेस्ट फिल्म होने का दावा भी नहीं किया था. तमाम कोशिशों को बावजूद ये सिर्फ (ट्रेकिंग वाले सीन्स में) करण और सहर को ही बांधकर रख पाती है, दर्शकों को नहीं. अगर इस फिल्म को सनी देओल के बेटे के लिए देखने चाहते हैं, तो एक बार सोच लीजिए. अगर आपका फैसला हां में है, तो उस हिमाचल प्रदेश से प्रेम में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए, जिसकी खूबसूरती को देखना हमारे आने वाली जनरेशन को नसीब नहीं होने वाला.
फिल्म रिव्यू: पल पल दिल के पास
सनी देओल ने तो जैसे-तैसे अपना काम कर दिया है लेकिन करण को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)



.webp)
