The Lallantop
Logo

फैन की इस हरकत पर आपा खो बैठीं नयनतारा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नयनतारा और उनके पति विगनेश मंदिर दर्शन करने गए थे. वहां उन्हें भीड़ ने घेर लिया.फैन की इस हरकत पर आपा खो बैठीं Nayanthara, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement

South Superstar Nayanthara का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक शख्स को धमकाते हुए दिख रही हैं. उसका फोन तोड़ने की बात कर रही हैं. इस पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. साउथ के स्टार्स को टाइटल देने का चलन है. जैसे रजनीकांत को थलाईवा कहा जाता है. उसी तरह नयनतारा को लेडी सुपरस्टार कहते हैं. ट्रोल करने वाली जनता कह रही है कि वो इस टाइटल की हकदार नहीं. समांथा प्रभु, कीर्ति सुरेश और तृषा कृष्णन जैसी एक्ट्रेसेज़ के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. जहां ये एक्ट्रेसेज़ अपने फैन्स को प्यार से ट्रीट करती दिख रही हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement